view all

शमी का 'यो-यो टेस्ट' में फेल होना टीम इंडिया के लिए है परेशानी का सबब

टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे से पहले शमी को फिट रखने के लिए बना रहा है फिटनेस प्लान!

FP Staff

14  जून से बेंगलुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे ऐतिहासिक टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने उनके लिए ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है. टीम मैनेजमेंट शमी की फिटनेस के स्तर को लेकर बेहद चिंता की स्थिति में है और इसकी वजह अफगानिस्तान टेस्ट नहीं बल्कि इंग्लैंड सीरीज है.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए तो नवदीप सैनी को शमी की जगह टीम में शामिल कर दिया गया है लेकिन अगस्त में शुरू होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए शमी का विकल्प खोजना वाकई मुश्किल काम होगा.  माना जा रहा है कि इस खास सीरीज से पहले शमी को उनकी फिटनेस को लेकर सचेत करने के मकसद से ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी छुट्टी की गई है ताकि वह अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क हो सकें.


दरअसल अपनी पत्नी के आरोपों और मुकदमे का सामना कर रहे शमी ने पिछले दिनों आईपीएल के दौरान अपनी फिटनेस पर बेहद कम फोकस किया है खबरों के मुताबिक आईपीएल में दिल्ली की टीम के कोच रिकी पोटिंग ने भी उनकी घरेलू समस्याओं के चलते उन्हें टीम की एक्टिविटीज में ज्यादा शामिल ना होने की इजाजत दे दी थी.

समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि, ‘ शमी की काबिलीयत पर किसी को कोई शक नहीं है. टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे पर पहले उन्हें परफेक्ट शेप में देखना चाहता है ताकि इतने खास दौरे पर पर उनकी क्षमता का पूरी उपयोग किया जा सके.’

टीम मैनेजमेंट उनके बात कर रहा है ताकि उनके इस दौर से बाहर निकलने में मदद मिल सके.