view all

विराट कोहली का 'दिमाग शांत' करने के लिए ही उन्हें ब्रेक दिया गया- रवि शास्त्री

एशिया कप में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने की थी टीम इंडिया की कप्तानी

FP Staff

हाल ही में भारतीय टीम ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में एशिया कप में जीत दर्ज की है. इस टूर्नामेंट में कप्तान विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी. विराट कोहली को इस अहम टूर्नामेंट मे आराम दिए जाने पर कई सवाल भी उठे थे लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने साफ कि. है कोहली को क्यों आराम दिया गया.

गल्फ न्यूज से साथ बात करते हुए शास्त्री ने साफ किया है कि कोहली भी इंसान हैं और उन्हें भी आराम की जरूरत है. शास्त्री का कहना है, ‘कोहली को इस आराम की जरूरत थी. शारीरिक तौर पर उनमें बहुत शक्ति है और उन्हें खेल से बाहर नहीं रख सकते. आप सभी जानते हैं कि जब वह खेलते हैं तो वह खेल में किस कदर की तेजी भर देते हैं. उन्हें, यह राम उनके दिमाग को शांत करने के लिए दिया गया था. ताकि कुछ वक्त वह क्रिकेट के बारे में ना सोचें और जब वापस आएं तो पूरी तरह से फ्रेश हों.’


शास्त्री का मानना है कि खिलाड़ियों को ब्रेक देने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और इसी नीति के तहत भुवनेशवर कुमार और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक दिया गया है.

भारतीय टीम चार अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी और इसमें विराट कोहली टीम इंडिया को लीड करने के लिए वापस आ चुके हैं.