view all

रवि शास्त्री ने चला एक और दांव, द्रविड़ नहीं सचिन बनें बल्लेबाजी कंसल्टेंट !

सीएसी ने की थी द्रविड़ के नाम की सिफारिश

FP Staff

टीम के ने चीफ कोच रवि शास्त्री ने अपना मनपसंद कोचिंग स्टाफ मिलने के बाद अब एक नया पांसा फेंका है. शास्त्री, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की बजाय सचिन तेंदुलकर को भारतीय टीम के बल्लेबाजी कंसल्लेटेंट के तौर पर जोड़ना चाहते हैं. शास्त्री ने यह बात बीसीसीआई की उस स्पेशल कमेटी से कही जिसे कोच और कोचिंग स्टाफ के मसले का फाइनल करने का जिम्मा सौंपा गया गया.

खबर के मुताबिक इस कमेटी के इस सदस्य ने बताया है कि शास्त्री ने एक सीमित वक्त के लिए सचिन को टीम इंडिया के साथ जोड़ने की बात कही. इस पर कमेटी ने साफ कर दिया कि इसमें हितों के टकराव का मसला खड़ा हो सकता है. आपको बता दें कि सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में मेंटोर भी हैं. और इसके अलावा ऐसे और भी मसले है जो हितों के टकराव के दायरे में आते हैं.


आपको बता दें कि बतौर कोच शास्त्री का चयन करने वाली क्रिकेट एडवायजरी कमेटी यानी सीएसी राहुल द्रविड़ को विदेश दौरों पर बतौर बल्लेबाजी कंसल्टेंट जोड़ने की सिफारिश की थी. इसके अलावा जहीर खान को बतौर गेंदबाजी कोच जोड़ने की सिफारिश की गई थी. हालांकि अब जबकि भरत अरुण को गेंदबाजी  चुना जा चुका है तो ऐसे में जहीर के भी टीम इंडिया से जुड़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है.