view all

द्रविड़-जहीर की नियुक्ति में फंसा पेंच , सीओए ने जताया ऐतराज!

शनिवार को विनोद राय लेंगे अंतिम फैसला

FP Staff

टीम इंडिया को उसका नया कोच तो मिल गया है लेकिन उससे जुड़े विवाद अभी तक थमते नहीं दिख रहे हैं. रवि शास्त्री को हेड कोच बनाने के साथ-साथ जहीर खान और राहुल द्रविड़ को भी टीम इंडिया के साथ जोड़ने के क्रिकेट एडवायजरी कमेटी यानी सीएसी का फैसला बोर्ड के प्रशासकों की समिति यानी सीओए के गले नहीं उतर रहा है.

विनोद राय की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट की बनाई सीओए, राहुल द्रविड़ को बतौर बल्लेबाजी कंसल्टेंट और जहीर खान को बतौर गेंदबाजी कंसल्टेंट नियुक्त करने के सीएसी की सिफारिश की समीक्षा करने के बाद ही इसे हरी झंडी देगी.


समाचार पत्र मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक सीओए के एक सदस्य ने राहुल और जहीर की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. खबर के मुताबिक सीओए के इस सदस्य का मानना है कि सचिन ,सौरव और लक्ष्मण की सदस्यता वाली सीएसी को टीम इंडिया का कोच चुनने का ही काम दिया गया था. द्रविड़ और जहीर के नाम की बतौर कंसल्टेंट सिफारिश सीएसी ने अपनी सीमा से बाहर जाकर की है. इस सदस्य का कहना है नए कोच रवि शास्त्री को अपना सपोर्ट स्टाफ चुनने का हक है. लिहाजा सीओए शनिवार को अपनी मीटिंग में सीएसी के इस सिफारिश की समीक्षा करेगी.

सीओए के सदस्य के इस बयान से साफ है कि टीम इंडिया के कोच को लेकर अभी थोड़ा ड्रामा और बाकी है.