view all

सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया का जश्न, धोनी बने सैंटा क्लॉज

श्रीलंका को पांच विकेट से मात देकर भारत ने 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा

FP Staff

मुंबई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से मात देकर तीसरी टी20 भी अपने नाम किया. इस मैच को जीतने के साथ ही इस सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप कर दिया. इस क्लीन क्लीन स्वीप की खुशी टीम को कितनी थी यह बात मैच बाद के जश्न में देखने को मिली.

क्रिसमस से कुछ घंटे पहले ही भारतीय टीम ने इस जीत को क्रिसमस के तौहफे की तरह पूरे देश को दिया और सैंटा क्लॉज बने टीम इंडिया के सबसे सीनयर खिलाड़ी एमएस धोनी.  यूं तो सैंटा क्लोज की टोपी को टीम के सभी खिलाड़ियों ने पहना लेकिन इसकी शुरूआत धोनी से ही की गई. और सैंटा की डाढ़ी वाली टोपी धोनी को ही पहनाई गई. यह काम किया कुलदीप यादव ने.


टीम इंडिया को जब सीरीज में जीत की ट्रॉफी दी गई तो फिर उस ट्रॉफी के साथ सेल्फी खींचने का सिलसिला भी जारी हो गया. हाथ में ट्रॉफी हो और सर पर सेंटा की टोपी..टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर इस मौके को भला कैसे गंवा सकते थे.सेल्फी खींचने की शुरूआत केएल राहुल ने की. राहुल तीसरे मैच में भले ही रन बनाने में नाकाम रहे हो लेकिन इस सीरीज में उनका प्रदर्शन जोरदार रहा है.

विजेता टीम के बोर्ड के सामने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने की बारी आई तो ट्राफी को टीम के सबसे यवा खिलाड़ी वॉशिंगटन ,संदर के हाथों में दिया गया.