view all

जानिए क्यों फोर्ब्स की लिस्ट में फिर बजा विराट कोहली का डंका...

दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भी महिला एथलीट का नाम नही

FP Staff

इन दिनो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जलवा ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दे रहा है बल्कि क्रिकेट के मैदान के बाहर भी खेलों की दुनिया में उनका दबदबा दिखाई देने लगा है. बिजनेस की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की एक ताजा लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स में शामिल हो गए हैं.

एक अरब 60 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने वाले विराट कोहली फोर्ब्स की इस लिस्टें 84 वीं पोजिशन पर हैं. इस लिस्ट में जगह बनाने वाले वह इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. अमेरिका के पेशेवर बॉक्सर मेवेदर इस लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं, जिनकी कमाई 19 अरब 10 करोड़ रुपए से भी अधिक रही है.


इस लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें कोई भी महिला एथलीट शामिल नहीं है यानी साल 2018 कोई भी महिला एथलीट इतनी कमाई नहीं कर सकी जिससे वह इस लिस्ट जगह बना सके. पिछली साल टेनिस खिलाड़ी सैरेना विलियम्स इस लिस्ट में शामिल थीं. दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में 40 अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए के 40 खिलाड़ी शामिल हैं.

इस लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर अर्जेंटीना के फुटबॉलल लियेनेल मेसी औपर तीसरे नंबर पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.