view all

भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज: भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन की हुई वापसी, केएल राहुल बाहर

टीम में शार्दुल ठाकुर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है

FP Staff

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का घोषणा की है. भारतीय टीम का ऐलान तीन वनडे मैचों के लिए गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निजी समस्या के चलते वनडे सीरीज में नहीं खेलने वाले शिखर धवन की वनडे टीम में वापसी हुई है. टीम में शार्दुल ठाकुर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए के एल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है. साथ ही तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. बड़ी खबर ये है कि ऑफ स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह और सुरेश रैना फिर से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.


न्यूजीलैंड ने भी वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कीवी टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्रीन फिलिप्स और लेग स्पिनर टॉड एस्टल को जगह दी ही. कॉलिन मुनरो, जॉर्ज वर्कर, मैट हेनरी और हेनरी निकोल्स भी न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुए हैं. न्यूजीलैंड टीम इंडिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. पहला वनडे मुंबई में 22 अक्टूबर को, दूसरा मैच पुणे में 25 अक्टूबर और तीसरा मैच 29 अक्टूबर को कानपुर में होगा.

भारत की टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर.

टीम- केन विलियमसन, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ड, कॉलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्न, कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर और जॉर्ज वर्कर