view all

Ban vs WI: वनडे सीरीज में होगी बांग्लादेश की टीम में उनके 'हीरो' की वापसी

दुबई में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान तमीम की कलाई में फ्रैक्चर हुआ था

FP Staff

वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश अपने हीरो खिलाड़ी को टीम में जगह दे सकते है. एशिया कप में एक हाथ के साथ बल्लेबाजी करके लोगों का दिल जीतने वालो तमीम इकबाल इस सीरीज के साथ ही टीम में वापसी कर सकते हैं. एशिया कप के बाद से ही वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. तमीम का नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन टीम में शामिल किया गया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा होंगे.

दुबई में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान तमीम की कलाई में फ्रैक्चर हुआ था. हालांकि फैंक्चर के बावजूद वह बल्लेबाजी करने उतरे थे और जिसके बाद वो एकेडमी में ही अभ्यास कर रहे थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी तमीम की वापसी की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि नेट प्रके्टिस के दौरान उन्हें फिर से चोट लग गई और टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.


मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए तमीम ने कहा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से ही उपलब्ध रहूंगा. लेकिन उससे पहले मैं अभ्यास मैच खेलने की तैयारी करने में लगा हुआ हूं.'  ये अभ्यास मैच 6 दिसंबर को खान शाहेब उस्मान अली स्टेडियम, फतुल्ला में खेला जाएगा.