view all

सैयद मुश्ताक अली टी-20 : सुरेश रैना ने 59 गेंदों पर खेली 126 रन की ताबड़तोड़ पारी

रैना के रिकॉर्ड शतक से  उत्तर प्रदेश की बंगाल पर बड़ी जीत

FP Staff

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने जबर्दस्त शतक के साथ फॉर्म में वापसी की है. उत्तर प्रदेश के कप्तान रैना ने सोमवार को ईडन गार्डेंस में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी मुकाबले में बंगाल के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने सात छक्के और 13 चौके लगाए. रैना ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया. 31 वर्षीय रैना पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे. जिसकी वजह से वह रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जोनल मुकाबलों में रन नहीं बना सके थे. लेकिन सोमवार का दिन उनके लिए खास बन गया. रैना का स्ट्राइक रेट 213.56 रहा.

आईपीएल से पहले रैना के बल्ले की खामोशी टूटी है. उन्हें उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. इसके साथ ही रैना सैयद मुश्ताक अली टी-20 में उच्चतम स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ा. उन्मुक्त ने 2013 में 125 रनों की पारी खेली थी. टी-20 में रैना की पारी दूसरा बड़ा स्कोर है. मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2010 में 128 रन बनाए थे.


टी-20 में रैना का यह चौथा शतक है. टी-20 प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के भारतीय रिकॉर्ड की रैना ने बराबरी की है. रैना से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा चार-चार शतक बना चुके हैं. सुरेश रैना ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टी-20 में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए. वह विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने 7068 रन बनाए हैं, जबकि अपना 265वां मैच खेल रहे रैना के नाम पर अब 7053 रन दर्ज हो गए हैं. रैना ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2017 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे रैना की पारी और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने सुपर लीग ग्रुप बी के मैच में बंगाल को 75 रन से करारी शिकस्त दी.  उत्तर प्रदेश ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 235 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रैना और अक्षदीप नाथ (80) के बीच तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी हुई. अक्षदीप ने अपनी पारी में 43 गेंदें खेली तथा सात चौके और चार छक्के लगाए.

बंगाल की टीम 16.1 ओवर में 160 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से श्रीवत्स गोस्वामी ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि सुदीप चटर्जी ने 36 रन का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश की तरफ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 26 रन देकर चार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए.