view all

बिग बैश की टीम ने हरमनप्रीत के साथ करार बढ़ाया

भारत की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर बिग बैश के पहले सीजन में सिडनी थंडर्स की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं थीं

FP Staff

हाल ही में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्डकप के दौरान अपनी धुंआंधार बल्लेबाजी से चर्चा में आई भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के साथ ऑस्ट्र्लिया की टीम सिडनी थंडर्स ने अपना कॉन्ट्रैंक्ट और बढ़ा दिया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की ओर से खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का नया करार नौ दिसंबर से शुरू होगा जब बिगबैश लीग का नया सीजन शुरू होगा.

हरमनप्रीत पिछले बिग बैश सीजन में भी इस लीग का हिस्सा थी. और उस सीजन में उन्होने 59.2 की औसत और 117 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे. उस सीजन में वह सिडनी थंडर्स की ओर से सबसे ज्यदा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बनीं थी.


यही नहीं, उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से लीग में छह विकेट अपने नाम किए थे जिनमें से चार विकेट मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ लिए थे. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वह सिडनी थंडर की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई थीं. किसी भी विदेश लीग में खेलने वाली वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.

महिला वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  हरमनप्रीत ने 115 गेदों पर 171 रन की जोरदार पारी खेलते हुए  भारत को फाइनल में पहुंचाया था. हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति भी इस सीजन में खेलती नजर आएंगी.