view all

IPL 2018: केकेआर को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लग सकता झटका

केकेआर के कैरेबियाई क्रिकेटर सुनील नरैन के गेंदबाजी एक्शन पर पाकिस्तान सुपर लीग में उठे सवाल

FP Staff

आईपीएल में शाहरुख खान की टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है. जिस कैरेबियाई खिलीड़ी सुनील नरेन को केकेआर ने रिटेन किया था अब उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठ गए हैं. दरअसल नरेन का एक्शन इससे पहले भी संदेह के घेरे में आया था लेकिन इस बार ताजा मामाला पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का है.

पीएसएल में लाहौर कलंदर की ओर से खेल रहे नरेन के एक्शन पर शक जताते हुए शिकायत की गई है. यह शिकायत शारजाह में खेल  गए लाहौर कलंदर और क्वैटा ग्लेडिएटर के बीच मुकाबले के दौरान हुई है. इस शिकायत के बाद नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया है. हालांकि अभी तो वह गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन एक बार और सिकायत होने पर उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती हैं.


 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.

इससे पहले आईपीएल के 2015 के सीजन में भी नरेन का एक्शन शक के घेरे में आया था और तब उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था.

ऐसे में देखना होगा कि नरेन अपने एक्शन में सुधर करके आईपीएल में बरकरार रह पाते हैं या नहीं.