view all

टी20 टीम के मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों की वापसी चाहते हैं गावस्कर

सुनील गावस्कर चाहते हैं कि सुरेश रैना और युवराज सिंह को टी20 टीम में जगह दी जाए

FP Staff

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत तो ली लेकिन यह जीत उतनी आसान नहीं रहीं. इस सीरीज से पहले भारत टी20 सरीज में भारत के खिलाफ अजेय था. भारत ने जीत तो जरूर हासिल की लेकिन इस जीत ने कई सवाल  खड़े कर दिए. सबसे बड़ा सवाल टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर उठे. टीम में मिडिल ऑर्डर कमजोर दिख रहा है और इसमें बदलाव की जरूरत है. इसी विषय पर हाल ही में सुनील गावस्कर का बयान सामने आया है. गावस्कर का कहना है कि टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह की वापसी होनी चाहिए. खासकर टी20 फॉर्मेट में इसकी ज्यादा जरूरत है.

टीम ने 2015 के बाद से अब तक लगभग 11 बल्लेबाजों को चौथे नंबर बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. हालांकि किसी ने भी ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है, जिससे टीम इंडिया को लगा हो कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की समस्या सुलझ गई है. कुछ मैचों में भले ही प्रदर्शन अच्छा रहा हो, लेकिन कोई भी लगातार प्रदर्शन नहीं कर पाया है.


गावस्कर का मानना है  कि युवी और रैना के आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज तो मिलेंगे साथ ही बाएं हाथ के बैट्समैन की कमी भी पूरी हो जाएगी. उनमें अभी भी दमखम बाकी है, जो टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं