view all

तो इमरान खान के शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे सुनील गावस्कर!

गावस्कर ने इमरान से फोन पर बात करके बताई पाकिस्तान ना जाने की मजबूरी

FP Staff

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान की ताजपोशी की तारीख तय होने के साथ साथ उनके गेस्ट की लिस्ट भी फाइनल हो गई है. 18 अगस्त को उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को न्यौता भेजा गया है.


इमरान की पार्टी की ओर से मिले इस न्यौते पर सबसे पहले सुनील गावस्कर ने अपनी स्थिति साफ कर दी है और इमरान खान के साथ फोन पर बात करते हे स्पष्ट किया है कि वह अपनी प्रौफेशनल ड्यूटी की वजह से उनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं कर सकते हैं.

दरअसल गावस्कर भारत इंग्लैंड सीरीज में कमेंट्री करने के लिए तीसरे टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे. यह टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगा यानी उसी दिन जब इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

वहीं नवजोत सिद्धू ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस मौके पर शिरकत करने पाकिस्तान जाएंगे जबकि कपिल देव भी कह चिके हैं कि अगर भारत सरकार इजाजत देगी तो वह भी इमरान खान के जीवन के खास लम्हे के गवाह बनने के लिए पाकिस्तान जाना पसंद करेंगे.