view all

'टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा दिन बरकरार नहीं रहेगी कोहली की बादशाहत'

ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने किया दावा, जानिए कौन छीन सकती है कोहली की नंबर वन की पोजिशन

FP Staff

एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसके कप्तान विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग हासिल कर ली.

टीम इंडिया और उसके कप्तान भले ही इस कामयाबी पर इतरा रहे हों लेकिन जिस कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को हटा कर कोहली ने यह मुकाम हासिल किया है उनके ही देश के क्रिकेटर मिलेश स्टार्क का दावा है कि कोहली की यह बादशाहत ज्यादा दिन कायम नहीं रहने वाली है.


 

एजबेस्टन में दोनों पारियों में 200 रन बनाकर कोहली ने 32 महीने से आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर मौजूद स्टव स्मिथ की जगह ले ली ह तो इसकी बड़ी वजह स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर होना है.

दरअसल इसी साल मार्च में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टेंपरिंग के मसले को लेकर स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर बैन लगाया गया था. स्मिथ और वॉर्नर पर 12-12 महीने की पाबंदी है.

ऐसे में मिसेल स्टार्क का दावा है कि जैसे ही स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटेंगे, वह कोहली से अपनी पोजिशन को वापस ले लेंगे.