view all

स्मिथ ने कोहली की जमकर की तारीफ, कहा बहुत कुछ सीखा है भारतीय कप्तान से

स्मिथ ने विराट की जमकर तारीफ की है औैर साथ ही ये भी कहा है कि उन्होंने भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखा है

FP Staff

भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. दोनों के बीच हर चीज को लेकर तुलना की जाती है, चाहे बल्लेबाजी हो या कप्तानी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हो या ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई हो, इन दोनों के बीच मैदान पर हमेशा कुछ ना कुछ हुआ ही है. लेकिन हाल ही में स्टीव स्मिथ ने कोहली को लेकर जो बातें कहीं उससे उम्मीद है कि दोनों के बीच एक नई दोस्ती की शुरुआत हो सकती है.

स्मिथ ने विराट की जमकर तारीफ की है औैर साथ ही ये भी कहा है कि उन्होंने भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से भी बहुत कुछ सीखा है.


स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया.कॉम से बात करते हुए कहा, 'मैंने विराट कोहली से थोड़ा बहुत सीखा है कि वो कैसे स्पिन को और तेज़ गेंद को ऑफ साइड में खेलते हैं. ऑफ साइड गेम खेलने के लिए मैंने विराट कोहली के दिमाग को अपनाया है. मैंने दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स की रिवर्स गेंद को खेलने की तकनीक को भी कॉपी किया हैं. मैंने केन विलियमसन की भी बैटिंग स्टाइल से काफी कुछ सीखा है.'

स्मिथ ने विराट कोहली की बल्लेबाज़ी को करीब से देखा और अपने खेल उनकी तकनीक का इस्तेमाल भी किया. इसके साथ ही भारत में खेलते वक्त स्मिथ किस तरह के बदलाव करते हैं उन्होंने इस बार में भी बताया. उन्होंने बताया कि वो एशिया की धीमी पिचों पर बैट की ग्रिप को कैसे बदलते हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत में खेलते वक़्त मैं अपने हाथ थोड़े खुले छोड़ता हूं. मुझे ने नहीं लगता कि भारत में मुझे विकेट के पीछे कैच करना आसान होगा. वहीं अगर मैं ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में खेल रहा हूं तो आसान हो जाता है.’