view all

स्मिथ को अंतरराष्ट्रीय​ क्रिकेट में वापसी के लिए करना होगा इंतजार

कोहनी की चोट स्मिथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग से घर लौट आए हैं

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चले रहे निलंबित कप्तान स्टीव स्मिथ  की चोटिल हो गए हैं. जिस कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी की तारीख में देरी होने की संभावना हो सकती है. कोहनी की चोट के चलते उन्हें मजबूतर बांग्लादेश प्रीमियर लीग से वापस घर लौटना पड़ा. स्मिथ को कोहली की सर्जरी की सलाह दी गई है. जिस वजह से मार्च में उन पर से खत्म हो प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की संभावना कम दिखाई दे रही है. वहीं विश्व कप की तैयारियों के लिए समय कम मिलेगा. बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. स्मिथ ने पाकिस्तान लीग की फ्रेंचाइची मुल्तान सुल्तांस के करार दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है ऑपरेशन के बाद कम से कम छह सप्ताह का आराम करने की सलाह दी जाएगी. इसी वजह से अब इस पर संभावना कम ही दिख रही है कि लंबे प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज तक वह खेलने के लिए फिट हो जाएंगे, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले थे.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियन्स की ओर से खेलते हुए वह अपनी कोहनी को चोटिल कर बैठे और मंगलवार को उनकी सर्जरी हो सकती है. सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस पर ही मार्च में होने वाले आईपीएल में उनके खेलना निर्भर करेगा. निलंबन के दौरान स्मिथ ने कनाडा ने टी20 और कैरेबियन लीग खेला था.