view all

कोच लैंगर ने चार महीने पहले ही शुरू कर दी है स्मिथ-वॉर्नर की वापसी की प्लानिंग!

मार्च 2019 में खत्म होगा बॉल टेंपरिंग के गुनहगारों का बैन

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के गुनहगार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे 12-12 महीने की पाबंदी को तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखा है लेकिन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हाल ही में भारतीय टीम के साथ हुई टी20 सीरीज के दौरान यह दोनों बल्लेबाज नेट प्रैक्टिस के लिए टीम के साथ दिखे थे और अब कोच जस्टिस लैंगर ने साफ किया है कि इन दोनों बल्लेबाजों की टीम में वापसी के लिए बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

क्रिकबज की खबर के मुताबिक बॉल टेंपरिंग के बाद डैरेन लीमन की जगह कंगारू टीम की कोचिंग की कमान संभालने वाले जस्टिन लैंगर ने स्मिथ और वॉर्नर के साथ अलग अलग बातचीत की है. हालांकि अब भी इन दोनों की वापसी में चार महीने का वक्त बाकी है लेकिन लैंगर के मुताबिक, ‘ इन दोनों की टीम में वापसी की एक प्रकिया होगी जिसे शुरू किया जाना जरूरी है. हम ऐसे हालात तक इंतजार नहीं कर सकते जब कहा जाए कि अब इनके वापस आने का वक्त हो गया. यह ना तो इन दोनों के लिए ठीक है, ना टीम के लिए ठीक है. लिहाजा बातचीत की प्रतिक्रिया को शुरू किया जाना जरूरी है.’


स्मिथ और वॉर्नर के बैन को कम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर्स एसोसिएशन ने गुहार लगाई थी जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिआ ने नकार दिया. अब इन दोनों बल्लेबाजों की बैन अगले साल मार्च में ही खत्म होगा, इसका मतलब यह है कि यह  दोनों आईपीएल खेलने के बाद सीधे इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे.