view all

बॉल टेंपरिंग: क्या कम हो जाएगी स्मिथ,वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की सजा!

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने की बैन को कम करने की मांग

FP Staff

साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेंपरिंग के मसले पर एक –एक साल के बैन की सजा झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर और 9 महीने की सजा पाए बेनक्रॉफ्ट के लिए एक राहत की खबर है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसमें कटौती की जानी चाहिए.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष ग्रेग डायर ने कहा,‘ कई बार  जल्दी में किए गए इंसाफ में भी गलतियां होती है.’


उन्होंने कहा,‘ यह प्रतिबंध बहुत कड़ा है और ज्यादा भी. इन क्रिकेटरों के दुखी चेहरों ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है. यह दुख किसी सजा से कम नहीं है. मुझे लगता है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के साथ रोया है, मैं तो रोया हूं.’

उन्होंने कहा,‘ इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में जल्दी वापसी करनी चाहिए क्योंकि विश्व कप 2019 और एशेज 2019 ज्यादा दूर नहीं है.’

सजा पाए इन तीनों क्रिकेटरों के पास 11 अप्रैल तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के खिलाफ अपील करने का वक्त है. अगर यह तीनों क्रिकेटर अपने ऊपर लगाई गई पाबंदी को स्वीकार नहीं करेंगे तो इस मसले की सुनवाई कोड ऑफ कंडक्ट कमिश्नर की अदालत में होगी. जानकारी के मुताबिक डेविड वॉर्नर इस फैसले को चुनौती देने का मन बना चुके हैं जबकि स्टीव स्मिथ भी कानूनी सलाह-मशविरा कर रहे हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)