view all

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने 6138 करोड़ रुपए में खरीदे बीसीसीआई के मीडिया अधिकार

इस बार मीडिया अधिकारों की कीमत में 59.39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

FP Staff

दुनिया का सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खजाने में एक बार फिर जबर्दस्त बढोतरी हुई है. स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम की द्विपक्षीय घरेलू सीरीजों और घरेलू क्रिकेट के अगले पांच साल यानि 2023 के मीडिया अधिकार गुरुवार को मुंबई में रिकॉर्ड 6138.1 करोड़ रुपए (लगभग 94 करोड़, 40 लाख डॉलर) में खरीदकर भारतीय क्रिकेट पर एक तरह से अपना एकाधिकार पूरा कर दिया.

तीन दिन तक चली बोली में एक दूसरे से आगे की निकलने की होड़ में स्टार ने सोनी और रिलायंस जियो को पीछे छोड़ा और अप्रैल 2018 से मार्च 2023 के वैश्विक समग्र अधिकार ( जीसीआर) हासिल किए. यह पहला अवसर था जबकि बीसीसीआई ने घरेलू मीडिया अधिकारों के लिए ई- नीलामी की.


स्टार ने पिछले साल आईपीएल के अधिकार रिकॉर्ड 16,347 करोड़ रुपए में खरीदे थे. इसके अलावा उसके पास आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों ( महिला और पुरुष विश्व कप और टी-20 विश्व कप) के भी अधिकार हैं. वैश्विक समग्र अधिकार में भारत और शेष विश्व के प्रसारण के अलावा डिजिटल अधिकार भी शामिल हैं. पिछली बार2012 में स्टार टीवी ने 3851 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए थे.

स्टार ने भारत की घरेलू सीरीजों के अधिकार लगभग एक अरब डॉलर में खरीदे. स्टार, सोनी और रिलायंस जियो के बीच प्रसारण अधिकार के लिए मची होड़ में बीसीसीआई का फायदा हुआ जिसे लगभग एक अरब डॉलर का करार मिला. पहले दिन बोली प्रक्रिया 4442 करोड़ रुपए पर रुकी, जबकि बुधवार को यह 6000 करोड़ रुपए की संख्या को पार कर गई.

हर मैच के लिए मिलेंगे  60.18 करोड़ रुपए 

बीसीसीआई कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘ अंतिम बोली 6138.1 करोड़ रुपए की रही जिसका मतलब प्रत्येक मैच के लिए 60.18 करोड़ रुपए है क्योंकि इस दौरान 102 मैच खेले जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘ अहम बात यह है कि हम 43.2 करोड़ रुपए प्रति मैच से इस दर पर पहुंचे हैं. इस तरह से इसमें 17 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. अगर आप आईपीएल प्रसारण अधिकार और वर्तमान अधिकार की तुलना करो तो आईपीएल में 300 मैचों के लिए प्रति मैच 54.4 करोड़ रुपए है और यह आंकड़ा उससे अधिक है. मैं सोनी पिक्सर्च का भी आभार व्यक्त करता हूं जिसकी बदौलत हम इस संख्या तक पहुंचे. आखिरी बोली 6118.59 करोड़ रुपए की लगाई थी.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Congratulations @StarSportsIndia on bagging the BCCI Media Rights @ 6138.1 crores at an average of 60.1 crore per game.