view all

रोटरडैम ओपन: पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हुए वावरिंका

स्टॉन वावरिंका एक सेट की बढ़त का फायदा नहीं उठा सके और रोटरडैम ओपन के पहले दौर में हॉलैंड के टालोन ग्रिक्सपूर से 4-6, 6-3, 6-2 से हार गए

Bhasha

तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका एक सेट की बढ़त का फायदा नहीं उठा सके और रोटरडैम ओपन के पहले दौर में हॉलैंड के टालोन ग्रिक्सपूर से 4-6, 6-3, 6-2 से हार गए.

स्विट्जरलैंड के पांचवें वरीय वावरिंका को ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में टेनीस सैंडग्रेन से और पिछले हफ्ते सोफिया ओपन सेमीफाइनल में बोस्निया के मिर्जा बेसिक से हार का मुंह देखना पड़ा था.


बत्तीस वर्षीय वावरिंका 2015 में रोटरडम में विजेता रह चुके हैं, लेकिन घुटने के दो आपरेशन के बाद फार्म हासिल करने में जूझ रहे हैं.

बेल्जियम के चौथे वरीय डेविड गोफिन पिछले साल उप विजेता रहे थे, उन्होंने निकोलस महुत को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से जीत दर्ज कर अंतिम 16 में प्रवेश किया.

वहीं रोजर फेडरर बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

नौंवे वरीय जाइल्स मुलर को रूस के क्वालिफायर डेनिल मेदवेदेव से 6-4, 7-6 से हार का मुंह देखना पड़ा.

सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी ने जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 1-6, 7-6, 6-2 से मात दी जबकि जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर ने रूस के कारेन खाचानोव को 3-6, 7-6, 7-6 से हराया.