view all

Sri lanka vs South Africa 2nd ODI: सीरीज में 2-0 से आगे हुई साउथ अफ्रीका

मेजबान श्रीलंका को चार विकेट से मात देकर सीरीज जीतने से बस एक जीत दूर है साउथ अफ्रीका

Bhasha

एंडिले फेहलुकवायो और लुंगी एंगिडी की उम्दा गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के अर्द्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

श्रीलंका के 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथअफ्रीका ने डिकॉक (87) और हाशिम अमला (43) के बीच पहले विकेट की 91 रन की साझेदारी के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस (49) और जेपी डुमिनी (32) की उपयोगी पारियों की बदौलत 42 .5 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाकर जीत दर्ज की.


श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए.

इससे पहले श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (111 गेंद में नाबाद 79) और निरोशन डिकवेला (69) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 244 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए लेकिन मैथ्यूज और डिकवेला (69) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद तेज गेंदबाज एंगिडी (50 रन पर तीन विकेट) और एंडिले फेहलुकवायो (45 रन देकर तीन विकेट) ने मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम को काफी परेशान किया।

एंगिडी ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में उपुल थरंगा (09) और कुसाल मेंडिस (00) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 13 रन किया. थरंगा ने विकेट के पीछे कैच थमाया जबकि मेंडिस पगबाधा हुए.