view all

श्रीलंका बनाम भारत,पहला टेस्ट: मेजबान टीम को झटका, बाहर हुए गुणारत्ने

फील्डिंग के दौरान गुणारत्ने के अंगूठे में लगी है चोट

FP Staff

गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शिखर धवन की धुंआधार पारी के अलावा मेजबान टीम को एक और झटका लगा है. श्रीलंका की टीम के  मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज असेला गुणारत्ने को पहले दिन बुधवार को अंगूठे में चोट लग गई और अब उनके इस मैच से बाहर हो चुके हैं स्लिप में फील्डिंग के दौरान गुणारत्ने के बाएं हाथ के अंगूठ में चोट लगी जिसके कारण वह मैदान से बाहर चले गए. पहले उनकी चोट की जांच गॉल में हुई. लेकिन इसके बाद और बेहतर जांच के लिए  उन्हें कोलंबो ले जाया गया है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और इसलिए उनके इस मैच में आगे सीरीज खेलना पर भी संशय है.


दरअसल 14वें ओवर में फील्डिंग के दौरान लाहिरू कुमारा की गेंद ने शिखर धवन के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े गुणारत्ने के पास गई.उन्होंने अपने बाईं तरफ डाइव मारते हुए कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके अंगूठे में लगी. कैच छूटा और गुणरत्ने ने अपना हाथ दर्द के कारण पकड़ लिया.

गुणारत्ने का टीम से जाना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है. वह उसके मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं और फॉर्म में भी हैं.