view all

पाकिस्तान से निपटने के लिए टीम इंडिया की तैयारी, श्रीलंकाई थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट को बुलाया

टीम के साथ लंबे समय से जुड़े थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु के वर्क लोड को कम करने और पाकिस्तान के अटैक के खिलाफ खास तैयारी करने के लिए यह कदम उठाया गया है

FP Staff

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ करेगी. लेकिन टीम इंडिया के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजरें उसके अगले दिन (बुधवार) भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर लगी हुई हैं. दोनों टीमों मैच से पहले तैयारी में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. भारतीय टीम पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेस अटैक से निपटने के लिए खास तैयारी कर रही है.

पाकिस्तान की टीम में दो लेफ्ट आर्म पेसर मोहम्मद आमिर और जुनैद खान शामिल हैं. इसके अलावा लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर उस्मान खान और शाहिन अफरीदी भी हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज परेशानी का सबब बन सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पूर्व श्रीलंकाई लेफ्ट आर्म फर्स्ट क्लास क्रिकेटर नुवान सेनेविरतना को कुछ समय के लिए अपने साथ जोड़ा है.


38 वर्षीय क्रिकेटर नुवान सेनेविरतना एक थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं, जो कि श्रीलंकाई टीम के साथ करीब एक दशक से जुड़े हुए हैं. भारतीय टीम के साथ लंबे समय से जुड़े राइट आर्म थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु के वर्क लोड को कम करने और पाकिस्तान के अटैक के खिलाफ खास तैयारी करने के लिए यह कदम उठाया है.

बीसीसीआई ने पहले ही टीम की नेट प्रैक्टिस के लिए पांच भारतीय गेंदबाजों को दुबई भेजा है. इनमें आवेश खान,प्रसिद्ध कृष्णा और सिद्धार्थ कौल के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को दुबई भेजा. ये गेंदबाज टीम इंडिया की मदद कर रहे हैं.