view all

10 साल के लंबे इंतजार के अब वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका होेंगे आमने-सामने

टेस्‍ट दर्जा मिलने के 36 साल में श्रीलंका का यह चौथा वेस्‍टइंडीज दौरा है

FP Staff

टेस्‍ट दर्जा मिलने के 36 साल में चौथी बार वेस्‍टइंडीज दौरे पर गई श्रीलंका बुधवार से पोर्ट ऑफ स्‍पेन में तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. दोनों ही टीमों के लिए यह काफी अहम सीरीज है, क्‍योंकि दोनों देशों के बीच पहली बार दो से अधिक मैचों की सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका टीम ने पिछला वेस्‍टइंडीज दौरा 10 साल पहले महेला जयवर्धने की अगुआई में किया था और उसमें श्रीलंका ने कैरेबियाई टीम पर पहली टेस्‍ट जीत दर्ज की थी.

पिछले साल सिर्फ एक बार हारी है श्रीलंका


अगर बात श्रीलंका की करें तो पिछले साल मैचों में श्रीलंका को सिर्फ एक में पराजय का सामना करना पड़ा, जब उसे भारत ने हराया. इसके अलावा श्रीलंका ने यूएई में पाकिस्तान को 2-0 से मात दी और बांग्लादेश को भी इसी अंतर से हराया. वैसे प्रमुख खिलाड़ियों की समस्याओं के कारण श्रीलंका के लिए चुनौती कठिन हो गई है. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने, तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और नुवान प्रदीप चोट के कारण बाहर हैं. वहीं उदीयमान बल्‍लेबाज धनंजय डिसिल्‍वा के पिता की हत्‍या होने के कारण उन्‍हें देश वापस लौटना पड़ा. वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले उनके पिता राजनेता रंजन डिसिल्वा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. डिसिल्‍वा पहले मैच में उपलब्‍ध नहीं होंगे, लेकिन सीरीज के आखिरी दोनों मैचों के लिए वह टीम से जुड़ जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर में पिछली टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.