view all

Sri Lanka vs England, Only T20 : जेसन और डेनली ने दिलाई इंग्लैंड को जीत

100 रन का आंकड़ा पार करने से पहले ही मेजबान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए

FP Staff

जेसन रॉय (69) की जोरदार बल्लेबाजी और जो डेनली (4/19) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में 30 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने कोलंबो के  आर प्रेमदासा स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए. लेकिन श्रीलंका 157 रनों पर ही सिमट गई.

इंग्लैंड ने 60 के स्कोर पर जोस बटलर (13), एलेक्स हेल्स (4) और कप्तान ऑइन मोर्गन (11) के विकेट खो दिए. लेकिन जेसन ने चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स (26) के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया. 107 के स्कोर पर जेसन पवेलियन लौट गए. जेसन ने 36 गेंदों में चार चौके और छह छक्के लगाए. जेसन के आउट होने के बाद मोइन अली (27) और जो डेनली (20) ने रन बनाते हुए टीम को 187 के स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा और अमिला अपोंसो ने दो-दो विकेट लिए.


श्रीलंका की बल्लेबाजी डेनली और आदिल राशिद के सामने टिकती नहीं दिखी. 100 रन का आंकड़ा पार करने से पहले ही मेजबान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए. टीम को संभालने वाले और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तिसारा परेरा (57) का विकेट 156 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई. 157 रन पर श्रीलंका की पारी सिमट गई. इंग्लैंड के लिए डेनली ने चार और राशिद ने तीन विकेट लिए.