view all

श्रीलंका के गेंदबाज लक्षण ने अपने स्पेल में कर दी 40% नो बॉल, अपांयर को नहीं चला पता!

संदाकन की 40 फीसदी गेंदें नो बॉल थीं लेकिन अंपायर रवि पता ही नहीं लगा पाए

FP Staff

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेल गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद श्रीलंका के गेंदबाज लक्षण संदाकन अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि ऐसा उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि अपने बॉलिंग एक्शन की वजह से थे.

संदाकन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 40 प्रतिशत नो बॉल फेंकी. हालांकि मैदानी अंपायर एस रवि ऐसी गेंदों को नोट नहीं कर पाए और सभी गेंदों को वैध करार दिया.


इसी दौरान संदाकन ने बेन स्टोक्स को दो बार आउट किया और फैसला तीसरे अंपायर के पास नो बॉल को चेक करने के लिए पहुंचा. जहां पता चला कि उन्होंने दोनों मौकों पर फ्रंट फुट नो बॉल फेंकी है. इसलिए दोनों बार बेन स्टोक्स को नॉट आउट करार दे दिया गया. पहली बार स्टोक्स 22 रन के स्कोर पर आउट हुए थे. इसके बाद वह 32 रन पर आउट हुए और दोनों बार नो बॉल होने के कारण तीसरे अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिए गए.

गेंदबाज लक्षण संदाकन की गेंदबाजी पर डीटेल में एनालिसिस किया गया. ईएसपीएनक्रिकइन्फो स्टेट्स के मुताबिक संदाकन की 40 फीसदी गेंदें नो बॉल थीं लेकिन अंपायर रवि पता ही नहीं लगा पाए.

अंपायर की इस गलती की वजह संदाकन का अजीबोगरीब एक्शन बताया जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें उनका आगे का पैर देखने में दिक्कत हो रही थी.