view all

बड़ी जीत से बढ़ा इंग्लिश टीम का विश्वास, कप्तान को कैंडी में इससे भी ज्यादा उम्मीद

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 211 रन से बड़े अंतर से हराया

FP Staff

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का मानना है कि बुधवार से कैंडी में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी है. इंग्लैंड ने गाले में मेजबान देश पर 211 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला था. हमने चारों दिन जिस तरह का खेल दिखाया, वह सचमुच शानदार रहा, क्योंकि इसमें हर किसी ने योगदान दिया और अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई.

रूट ने कहा कि हमने सीरीज के शुरू में कहा था कि हम चीजें थोड़ी अलग तरह से करेंगे और हमने यह दिखाया भी. अब कैंडी में हमारे पास बहुत बढ़िया मौका है, खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं.


पहले टेस्ट की इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहतरीन नहीं रही थी. इंग्लैंड ने 103 रन ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद बेन फॉक्स ने अपने पर्दापण मैच में शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला. बेन को जोस बटलर, सैम करन और आदिल रशीद का बखूबी साथ मिला. जिसके दम पर इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 342 रन बना लिए थे. जवाब में श्रीलंका टीम इंग्लिश गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और पहली पारी में 203 रन पर आउट हो गई. मोईन अली ने दोनों पारियों में 4 4 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में कीटोन जेनिंग्स में इंग्लिश टीम की जिम्मेदारी संभाली और 146 पर नाबाद रहे. बेन स्टोक्स में दूसरी पारी में 62 रन का योगदान दिया था.

एजेंसी इनपुट के साथ