view all

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा

बांग्लादेश के सफल कप्तानों में शुमार हैं मुर्तजा

FP Staff

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की है. 2016 टी20 विश्वकप में बांग्लादेश का नेतृत्व करने वाले मुर्तजा श्रीलंका के खिलाफ 6 अप्रैल को कोलंबो में वे अपना आखिरी टी20 मैच खेलेंगे.

मुर्तजा ने कहा कि यह टी20 सीरीज बांग्लादेश के लिए मेरी आखिरी टी20 सीरीज होगी. बीसीबी, मेरे परिवार, दोस्तों और टीम के साथी जो 15-16 सालों से मेरे साथ रहे हैं, उनका धन्यवाद.


मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 52 टी 20 मैच खेलें है और उन्होंने 8.05 की इकोनोमी रेट से 39 विकेट लिए हैं, जिनमें से 4/19 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

बांग्लादेश फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है. इससे पहले आईसीसी ने उन पर धीमी ओवर गति के चलते एक मैच का प्रतिबंध लगाया था.

मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश ने 26 टी20 मैचों में शिरकत करते हुए 9 में जीत दर्ज की है. बल्लेबाजी में 37 पारियां खेलते हुए मुर्तजा ने 23 आसमानी छक्के जड़े हैं।