view all

कोलंबो टेस्ट : बांग्लादेश ने बनाए पांच विकेट पर 214 रन

श्रीलंका की पहली पारी 250 रन पर सिमटी

FP Staff

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 338 रनों के आधार पर बांग्लादेश की टीम 124 रन पीछे है. कोलंबो के पी. सारा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश के लिए शाकिब अल-हसन 18 और कप्तान मुश्फिकुर रहीम 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

श्रीलंका ने अपने पिछले दिन के स्कोर सात विकेट पर 238 रनों से आगे बढ़ते हुए गुरुवार को अपने खाते में 100 रन ओर जोड़े. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज दिनेश चंडीमल (138) और कप्तान रंगना हेराथ (25) ने आठवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े. टीम का स्कोर 250 तक पहुंचा ही था कि हसन ने हेराथ को आउट कर पवेलियन भेजा.


हेराथ के आउट होने के बाद चंडीमल का साथ देने आए सुरंगा लकमल (35) ने भी 55 रनों का अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 300 के पार पहुंचाया. चंडीमल को 305 के कुलयोग पर मेहदी हसन मिराज ने आउट कर श्रीलंका टीम का नौवां विकेट गिराया. चंडीमल ने अपनी पारी में खेली गई 300 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया.

लकमल का विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंका की पारी 338 रनों पर समाप्त हुई. बांग्लादेश के लिए मिराज ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं मुस्तफिजुर रहमान, हसन और सुभाशीष रॉय को दो-दो तथा ताइजुल इस्लाम को एक सफलता मिली.

श्रीलंका के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. टीम के लिए सौम्य सरकार (61) ने अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं तमीम इकबाल ने 49, शब्बीर रहमान ने 42 और इमरुल कैस ने 34 रनों का अहम योगदान दिया.

बांग्लादेश टीम ने 192 के कुलयोग पर ही अपने दो विकेट गंवाए और टीम का पांचवां विकेट शब्बीर रहमान के रूप में गिरा. इसके बाद हसन और रहीम ने कोई और विकेट गंवाए बिना टीम के स्कोर को 214 तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए लक्षण संदाकन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. लकमल तथा हेराथ को एक-एक सफलता मिली.