view all

यशस्वी जायसवाल का शतक, भारत अंडर-19 टीम ने सीरीज जीती

भारत ने पांचवें और अंतिम युवा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका अंडर-19 को आठ विकेट से हराया

Bhasha

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक की मदद से भारत अंडर-19 ने पांचवें और अंतिम युवा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को मोर्तुवा में श्रीलंका अंडर-19 को आठ विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीती.

भारत ने इससे पहले दो युवा टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंकाई टीम को पारी के अंतर से हराया था.


यशस्वी जायसवाल ने 128 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 38, पवन शाह ने 36 और कप्तान आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया. भारत ने 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.4 ओवर में दो विकेट पर 214 रन बनाकर जीत दर्ज की.

इससे पहले श्रीलंका अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 212 रन बनाए थे. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का (95) और मध्यक्रम के बल्लेबाज नुवानिंदु फर्नांडो (56) ने अर्धशतक जमाए. भारत की तरफ से मोहित जांगड़ा ने 30 रन देकर दो विकेट लिए.