view all

Sri Lanka U-19 vs India U-19, 3rd Youth ODI : पवन शाह की जुझारू पारी भी नहीं बचा सकी भारत को हार से

श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को सात रन से हराया, मेजबान अब सीरीज में अब 2-1 से आगे

FP Staff

पवन शाह की 77 रन की जुझारू पारी भी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी और रोमांचक मुकाबले में सात रन से हार गई. श्रीलंका अब सीरीज में अब 2-1 से आगे है.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ए ने सलामी बल्लेबाज नवोद परानाविथाना की 51 रन की पारी की मदद से 49.3 ओवर में 220 रन बनाने के बाद भारतीय टीम को 49.3 ओवर में 213 रन पर आउट कर सात रन से मैच अपने नाम किया.


भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे. पवन शाह ने यश राठौड़ (37) के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. भारत को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट शेष थे, लेकिन टीम 48वें ओवर में सिर्फ तीन रन बना सकी. 49वें ओवर में संदुन मेंडिस ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट और अंतिम ओवर में परानाविथाना ने लगातार दो विकेट लेकर श्रीलंका की जीत पर मुहर लगा दी.

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों परानाविथाना और निशान मधुष्का (42) ने 100 रन की साझेदारी की जिसे भारत के सबसे सफल गेंदबाजी सिद्धार्थ देसाई (2/19) ने तोड़ा. इस साझेदारी के टूटने के बाद लगातार अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 220 पर आउट हो गई.