view all

आईसीसी की पकड़ में आई श्रीलंका में मैच फिक्सिंग की बड़ी मछली!

मौजूदा वक्त में श्रीलंका के इस गेंदबाजी कोच को आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से स्पेंड कर दिया है

FP Staff

श्रीलंका के महान बल्लबाज रहे सनथ जयसूर्या पर लगे आईसीसी के आरोपों के बाद उठा तूफान अभी शांत नहीं हुआ है कि अब श्रीलंका के एक और खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग गए है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद आईसीसी ने लगाए हैं और यह खिलाड़ी हैं पूर्व गेंदबाज नुवान जोयसा.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे नुवान जोयसा इल वक्त श्रीलंका की टीम के बॉलिंग कोच हैं और आईसीसी ने उनपर सीधे- सीधे अपने नियम 2.1.1 के तहत आरोप लगाया है. इस नियम के मुकाबिक खिलाड़ी पर सीधे-सीधे इंटरनेशनल मैच में फिक्सिंग का आरोप होता है.


 

इसके अलावा उनपर 2.1. के तहत भी आरोप है जिसके मुकाबिक उन्होंने किसी खिलाड़ी को फिक्सिंग के लिए प्रेरित किया या उकसाया है. वहीं उनपर नियम 2.4.4 के तहत आईसीसी की एंटी करप्शन टीम के सामने तथ्यों को छुपाने और उसकी जानकारी ना देने का भी आरोप है.

जोयसा को इन आरोपों का जवाब देने के लिए 1 नवंबर, 2018 से लेकर 14 दिन तक का वक्त दिया गया है और तब तक उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

40 साल के नुवान जोयसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 95 वनडे और सात टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में 64, वनडे में 108 और टी20 में 21 विकेट्स हैं.