view all

श्रीलंका- बांग्लादेश दूसरा टेस्ट : धनंजय के पांच विकेट की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदा

बांग्लादेश को 15 रन से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया श्रीलंका ने

FP Staff

टेस्ट मैच में पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय के पांच विकेट के बूते श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को शनिवार को ढाका में 215 रन से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया.  चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

मैच के तीसरे दिन जीत के लिए 339 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 29.3 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई. मोनिनुल हक (33) और मुशफिकुर रहीम (25) ही कुछ देर तक श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना कर सके. धनंजय ने इस मैच में 44 रन देकर कुल आठ विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में उन्होंने 24 रन देकर पांच विकेट लिए.


अनुभवी रंगना हेराथ ने भी 49 रन देकर चार शिकार किए. इसी के साथ ही हेराथ ने टेस्ट में विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के वसीम अकरम को पछाड़ दिया है. हेराथ के अब टेस्ट में 415 विकेट हो गए हैं, जबकि अकरम के 414 टेस्ट विकेट हैं.

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहली पारी को 110 रन पर समेटने के बाद 222 रन बनाए, जिससे टीम को 112 रन की बढ़त मिली. मैच के तीसरे दिन की शुरूआत श्रीलंका ने आठ विकेट पर 200 रन से किया और पूरी टीम 226 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मैन ऑफ द मैच रोशन सिल्वा 70 रन पर नाबाद रहे, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में सुरंगा लकमल (21) के साथ 48 रन की साझेदारी की. सिल्वा ने पहली पारी में भी 56 रन बनाए थे.