view all

बीसीसीआई ने श्रीसंत को एनओसी देने से किया इंकार

स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से मना किया

FP Staff

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में सजा काट चुके शांताकुमारन श्रीसंत एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन उनका यह सपना एक बार फिर से टूट गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने श्रीसंत को एनओसी देने से मना कर दिया है. एक सूत्र ने बताया, 'बीसीसीआई का अपना आंतरिक काम करने का तरीका है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैच फिक्सिंग में पकड़े जाने के बाद बीसीसीआई की अनुशासत्मक समिति ने श्रीसंत पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था.'


इस समिति के तत्कालीन अध्यक्ष वर्तमान में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली थे. 2015 में दिल्ली पुलिस द्वारा श्रीसंत और दो अन्य खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था लेकिन दिल्ली न्यायालय ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था.

इस फैसले के बाद श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने अभी भी उम्मीदें नहीं छोड़ी है और वह लगातार मेहनत करते रहेंगे.