view all

किताब के जरिए फैंस को अपनी कहानी सुनाएंगी दुती चंद, अगले साल होगी रिलीज

दुती ने एशियन गेम्स 2018 में 100 और 200 मीटर दौड़ स्पर्धाओं में सिल्वर पदक अपने नाम किए

FP Staff

भारत की स्टार एथलीट दुती चंद कितनी मुश्किलों के साथ उस मुकाम पर पहुंची है वहां तक पहुंचना आसान नहीं था. उनकी इसी कहानी को सबके सामने लाने जा रही उनकी किताब. इस किताब से फैंस को दुती के जीवन के संघर्षों के बारे उनके अनुभवों के बारे में जान सकेंगे.

वेस्टलैंड बुक्स से प्रकाशित होने वाली इस किताब को 2019 में जारी किए जाने की संभावना है. इस किताब को पत्रकार और लेखक सुनदीप मिश्रा लिखेंगे जिसमें दुती के गरीबी से निकलकर देश के सबसे सफल धवकों में एक बनने की कहानी होगी.


इस किताब में हाइपरएंड्रोजेनिज्म नीति के कारण दुती को हुई परेशानियों और उससे निकलने की भी कहानी होगी.

ओड़िशा की इस 22 वर्षीय फर्राटा धाविका को आईएएएफ की हाइपरएंड्रोजेनिज्म नीति (जिसके तहत पुरूष हार्मोन की नियत सीमा अधिक पाये जाने पर महिला खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने से रोका जाता है) के कारण 2014-15 में खेलने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण वह 2014 कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स खेलों में भाग नहीं ले पाई.

हालांकि उसकी कसर उन्होंने इस साल एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करके पूरी की. दुती ने एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर दौड़ स्पर्धाओं में सिल्वर पदक अपने नाम किए जिसमें 100 मीटर दौड़ में वह महज 0.02 सेकंड से स्वर्ण पदक से चूक गई.