view all

आखिर क्यों टीम इंडिया के लिए जरूरी हैं धोनी...कुलदीप यादव ने किया खुलासा

डरबन वनडे में तीन विकेट लेकिर टीम इंडिया की जीत की भूमिका तैयार करने वाले फिरकी गेंदबाज कुलदीप के मुताबिक उनकी कामयाबी का आधा क्रेडिट तो धोनी के नाम है

FP Staff

एमएस धोनी ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो...भले ही टीम इंडिया में लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में उनकी भूमिका एक विकेटकीपर बल्लेबाज तक सीमित हो गई हो लेकिन अब धोनी भारत के लिए कितने उपयोगी हैं इसकी तस्दीक कुलदीप यादव ने की है. डरबन में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव अपनी कामयाबी का आधा श्रेय धोनी को ही देते हैं. चाइनामेन स्पिनर कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि पूर्व कप्तान ने स्टंप के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा काम कम कर दिया .

डरबन वनडे में यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिलकर पांच विकेट लिये और साउथ अफ्रीका को आठ विकेट पर 269 रन पर रोक दिया . भारत ने छह विकेट बाकी रहते टारगेट हासिल करके छह मैचों की सीरीज में 1 -0 की बढत बना ली .


यादव ने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए जिनमें जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के विकेट शामिल थे .

यादव ने कहा ,‘मैं पहली बार साउथ अफ्रीका में खेल रहा हूं और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं . मेरे लिये यह नया अनुभव था . मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो . वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है .’’

उन्होंने कहा ,‘हम युवा है और हमारे पास उतना अनुभव नहीं है .यही वजह है कि माही भाई हमें सलाह देते हैं . विराट भाई हमेशा कहते हैं कि एक अतिरिक्त विकेट दस रन बचाने से ज्यादा अहम है . यदि कप्तान ऐसा कह रहा है तो आपका आत्मविश्वास बढता है .’’

चहल के साथ तालमेल के बारे में यादव ने कहा ,‘‘ हमारे बीच काफी आपसी समझ है . हम पांच साल से साथ गेंदबाजी कर रहे हैं . ‘आईपीएल में मुंबई इंडियंस में भी हम साथ थे .’

(एजेंसी के इनपुट से साथ)