view all

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाकर तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड

24 वर्षीय बल्लेबाज मार्को मरैस ने 191 गेंदों पर 35 चौकों और 13 छक्कों की मदद से सबसे तेज 300 रन बनाए

FP Staff

24 वर्षीय बल्लेबाज मार्को मरैस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ कर एक हफ्ते से ज्यादा वक्त के अंदर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

इस युवा बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका की तीन दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता में पूर्वी लंदन में बॉर्डर की तरफ से खेलते हुए ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंदों पर 35 चौकों और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों पर अपना शतक तो 139 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया जो कि साउथ अफ्रीका के लिए एक रिकॉर्ड है. इस दौरान मरैस ने ब्रेडले विलियम्‍स (113 नाबाद) के साथ नाबाद 428 रन की साझेदारी की.


अपनी इस पारी के कारण मार्को मरैस ने करीब 100 साल पहले चार्ली मैकार्टनी द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. चार्ली ने साल 1921 में नॉटिंघमशायर के खिलाफ 221 गेंदों पर 300 रन की पारी खेली थी.

वैसे तो इंग्लैंड के ही डेनिस कॉम्पटन को एमसीसी के लिए खेलते हुए नॉर्थ ईस्टर्न ट्रांसवाल के खिलाफ 1948-49 में 181 मिनट में 300 रन बनाने श्रेय हासिल है, लेकिन उनके द्वारा खेली गई गेंदों को उस समय गिना नहीं गया था. गौरतलब है कि उस वक्त क्रिकेट में आठ गेंदों का ओवर होता था.यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और ड्रॉ समाप्‍त हुआ.