view all

नौ साल बाद जोंटी रोड्स ने मुंबई इंडियंस से तोड़ा नाता, नहीं रहे फील्डिंग कोच

न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट होंगे मुंबई इंडियंस के नए फील्डिंग कोच

FP Staff

नौ साल तक मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच रहे साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स ने अब मुंबई इंडियंस से नाता तोड़ लिया है. रोड्स 2009 से मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और उन्होंने नौ सीजन तक इस जिम्मेदारी को निभाया. मुंबई इंडियंस ने अपने बयान में कहा है कि जोंटी रोड्स के फैसले का वह सम्मान करते हैं. मुंबई इंडियंस की हर जीत में उनका अहम रोल रहा है. वह हमेशा परिवार का हिस्सा रहेंगे. हमारे लिए वह हमेशा अनमोल रहेंगे.

मुंबई इंडियन्स ने बयान में कहा कि रोड्स अब अपने निजी व्यवसाय को अधिक समय देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. उनका फैसला मान लिया गया. रोड्स ने कहा ‘मुंबई इंडियंस मैदान पर और मैदान के बाहर एक परिवार की तरह है रोहित सर्मा, सचिन तेंदुलकर, मुरली, अनिल कुंबले जैसे लोगों के साथ काम करना शानदार रहा है.’


उनकी जगह अब न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट मुंबई इंडियंस के नए फील्डिंग कोच होंगे.

ल्डिंग कोच के बारे में मुंबई इंडियंस ने कहा, 'हम जेम्स पेम्मेंट का टीम में स्वागत करते हैं. उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है. उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ काम भी किया है.' पेम्मेंट ने कहा, 'यह मेरे लिए चुनौती है और साथ ही मेरे लिए यह मौका है कि मैं रोड्स जैसे शानदार खिलाड़ी की जिम्मेदारियों को पूरा कर सकूं.'