view all

डेल स्टेन से बाद अब नंबर वन गेंदबाज रबाडा ने भी बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

रबाडा ने लगातार दूसरे साल एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्‍यादा विकेट लिए हैं, जो कि साउथ अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड है

FP Staff

इस समय ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के अलावा साउथ अफ्रीका की जमीं पर भी बॉक्सिंग डे टेस्‍ट का रोमांच जारी है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैच में रिकॉर्डों को अंबार लग चुका है. बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के पहले दिन उन्‍होंने शॉन पोलाक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकन गेंदबाज बन गए थे. उनके बाद अब नंबर वन गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने भी अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वैसे पाकिस्‍तान को दोनों पारियों में 200 से कम के स्‍कोर पर ढेर करने में एक तरफ 26 साल के डुनेन ओलिवर 11 विकेट (पहली पारी में 6 और दूसरी में 5) ने अहम भूमिका निभाई तो कागिसो रबाडा ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर अपना दम दिखाया.


रबाडा ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे अधिक 52 विकेट लेकर अपना दबदबा कायम रखा है. जबकि उन्‍हें कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं श्रीलंका के स्पिनर दिलरूवान परेरा (50) और ऑस्‍ट्रेलिया के नाथन लायन (49), लेकिन इन दोनों का औसत क्रमश: 27.92 और 33.20 है.

रबाडा ने लगातार दूसरे साल एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्‍यादा विकेट लिए हैं, जो कि साउथ अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड है. उन्‍होंने साल 2018 में दस मैचों में 20.07 के औसत से 52 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि पिछले साल रबाडा ने 11 मैचों में 20.28 के औसत से 57 शिकार किए थे. हालांकि वह साल 2016 में सिर्फ चार विकेट से एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लेने से चूक गए थे, जब उन्‍होंने नौ मैचों में 23.34 के औसत से 46 विकेट लिए थे. रबाडा ने अब तक खेले 32 टेस्‍ट में 21.71 के औसत से 151 विकेट अपने नाम किए हैं.

सेंचुरियन में पाकिस्‍तान और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच टेस्‍ट खेल जा रहा है, जिसमें पाकिस्‍तान (पहली पारी में 181 और दूसरी पारी में 190 रन) बैकफुट पर नजर आ रही है. जबकि पहली पारी में 223 रन बनाने वाली फाफ डू प्‍लेसी की टीम को 148 रन बनाकर बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में अपनी बादशाहत साबित करने की चुनौती मिली है. यकीनन वह इस लक्ष्‍य को तीसरे दिन ही हासिल करके मैच को अपने पाले में कर लेगी.