view all

PAK vs SA, 3rd Test at Johannesburg: फिलैंडर के डबल अटैक से साउथ अफ्रीका ने बनाई पकड़

दिन का खेल खत्म होने तक फिलेंडर ने पाकिस्तान को 17 रन पर दो झटके दे दिए हैं

FP Staff

एडन मार्करम (90) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद फिलेंडर की आक्रामक गेंदबाजी दम के पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 262 रन ही बना सकी, लेकिन फिलेंडर ने दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की पहली पारी में 17 रन पर दो विकेट चटका दिए. स्टंप होने तक इमाम उल हक 10 रन पर बनाकर मोहम्मद अब्बास के साथ टिके हुए हैं.

इन चार बल्लेबाजों ने संभाली साउथ अफ्रीकन पारी


पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने मेजबान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 6 रन पर ही कप्तान डीन एल्गर 5 के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद मार्करन, हाशिम अमला (41), ब्रूयन (49) और हमजा (41) के शानदार पारी के दम में साउथ अफ्रीका सम्माजनक स्कोर तक पहुंच पाई. इनके अलावा पांच बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू पाए. डि कॉक सिर्फ 18 रन ही बना सके. फहीम ने 3 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और हसन अली को दो दो सफलता मिली. शादाब खान को एक सफलता मिली.

फिलेंडर ने जगाई उम्मीद

सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी साउथ अफ्रीकन टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई, लेकिन इसके बावजूद उनके गेंदबाज फिलेंडर नेे एक मेहमान को टक्कर देने की एक उम्मीद जगा दी है. दिन का खेल समाप्त होने तक फिलेंडर ने मेहमान टीम को दो बड़े झटके दे दिए. फिलेंडर ने शान मसूद और अजहर अली को अपना शिकार बनाया. मसूद 2 रन ही बना सके. जबकि अजहर अली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मोहम्ममद अब्बाज इमाम के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं. उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर लिया है, लेकिन अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए. पाकिस्तान को दो झटके 6 रन पर लगे. फिलेंडर ने अपने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटके.