view all

South Africa vs Pakistan, 2nd ODI at Durban : शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने दर्ज की पाकिस्तान पर जीत

वान डेर डुसेन और एंडिल फेहलुकवायो की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट हराकर वनडे सीरीज में बराबरी की

AFP

साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को डरबन में पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक-एक बराबरी कर ली. वान डेर डुसेन और एंडिल फेलुकवायो की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया.

निचले क्रम के बल्लेबाज हसन अली की 59 रनों की पारी से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद 42 ओवर में ही आसानी से 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और शानदार जीत के बदौलत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. साउथ अफ्रीका ने अपने शीर्ष पांच  विकेट यानी आधी टीम केवल 80 रनों पर खो दी थी. लेकिन वान डेर डुसेन और एंडिल फेलुकवायो ने छठे विकेट पर 127 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाकर दम लिया.


ये भी पढ़ें- India vs New Zealand ,1st ODI : मोहम्मद शमी ने पूरे किए सबसे तेज 100 वनडे विकेट

पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसन ने 45 गेंदों पर 59 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है. उन्होंने जब क्रीज पर कदम रखा तब पाकिस्तान का स्कोर आठ विकेट पर 112 रन था और उसके 150 रन तक पहुंचने की संभावना भी नहीं दिख रही थी. अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़ने वाले हसन ने यहीं से कप्तान सरफराज अहमद (41) के साथ नौवें विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की.

ये भी पढ़ें- ICC Awards: ऋषभ पंत को आईसीसी ने 'चैंपियन बेबी-सिटर' का अवॉर्ड भी दिया है...

पहले वनडे में पांच विकेट से शिकस्त झेलने वाले साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में फखर जमां (26) और शोएब मलिक (21) ही 20 रन की संख्या पार कर पाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज एंडिल फेलुकवायो ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिए. लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. कैगिसो रबाडा ने 35 रन देकर दो विकेट लिए.