view all

क्लासन को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, अब टेस्ट करियर का करेंगे आगाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए क्लासन को मिली साउथ अफ्रीका की टीम में जगह

FP Staff

भारत के खिलफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरीक क्लासन को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मार्च से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह दे दी है. यानी 26 साल के क्लासन के टेस्ट करियर का आगाज अब जल्द ही हो सकता है.

साउथ अफ्रीका के रेगुलर विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक के भारत के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल होने के बाद क्लासन को टीम में जगह मिली थी. क्लासन इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. वनडे सीरीज में उनकी टीम जिस चौथे मुकाबले और टी20 सीरीज में जिस दूसरे मुकाबले को जीतने में कामयाब रही उन दोनों ही मुकाबलों में क्लासन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.


टेस्ट सीरीज के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज भारत के फिरकी गेंदबाजों को खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं लेकिन क्लासन ने युजवेद्र चहल को बुरी तरह से पीटते हुए उनके खौफ को खत्म किया है.

माना जा रहा है कि क्लासन इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की एक खोच साबित हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि डिकॉक की मौजूदगी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल पाती है या नहीं. दूसरी ओर चोटिल डिविलियर्स और कप्तान फाफ ड्यूप्लेसी की भी टीम में वापसी हो गई है.