view all

SA vs AUS 3rd test, 3rd day: डिविलियर्स और मार्करम के दम पर साउथ में बनाई 294 रन की बढ़त

साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 238 रन बना लिए हैं

FP Staff

साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया पर 294 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं और एबी डिविलियर्स 51 रन और क्विंटन डि कॉक 29 पर खेल रहे हैं.

दूसरी पारी में फ्लॉप रहे एल्गर


पहली पारी में नाबाद 141 रन बनाए वाले डीन एल्गर दूसरी पारी में फ्लॉप रहे. वह सिर्फ 14 रन ही बना सके. वहीं एडेन मार्करम ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली. मार्करम ने 145 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली. वहीं हाशिम अमला ने 31 रन और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 20 रन बनाए. डिविलियर्स और डि कॉक अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं.

255 रन सिमटी आॅस्ट्रेलिया

इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने 245 रन पर नौ विकेट से आगे खेलते हुए दिन की शुरुआत की और सिर्फ अपनी पारी में 10 रन ही जोड़ पाई. पेन 34 रन पर नाबाद रहे, वहीं हेजलवुड आज अपने खाते में नौ रन और जोड़कर रबाडा का शिकार हो गए.

मॉर्केल और रबाडा का चौका

मॉर्ने मॉर्केल और कगिसो रबाडा ने चौका लगाया. मॉर्केल ने 87 रन पर चार विकेट और रबाडा ने 91 रन चार विकेट लिए. वहीं फिलेंडर ने 26 रन पर दो विकेट झटके. साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 311 रन के जवाब में उतरी आॅस्ट्रेयिलाई टीम प्रोटियाज के अटैक के सामने कमजोर दिखी. सलामी बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट ने 77 रन की पारी खेली. वहीं निचले क्रम के बल्लेबाज नाथल लायन ने 47 रन बनाए. एक समय 175 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद लायन और पेन ने पारी को संभाले रखा था, लेकिन टीम तीसरे दिन का खेल शुरू के बाद ज्यादा देर तक मैदान पर संघर्ष जारी नहीं रख पाई.