view all

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डिविलियर्स ही होंगे अफ्रीकी टीम के कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी अफ्रीकी टीम

FP Staff

एबी डिविलियर्स चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई करेंगे.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसके साथ इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है.


दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि डिविलयर्स अपने करियर के अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में डिविलियर्स एक मैच में भी अपने रंग में नजर नहीं आए और लगातार फ्लॉप होते चले गए. डिविलियर्स अपने करियर के दौरान कभी भी इतनी खराब फॉर्म से नहीं जूझे जितना कि उन्हे पिछले कुछ समय से गुजरना पड़ रहा है.

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया, जिसके बाद डिविलियर्स की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे हालांकि डिविलियर्स ने खुद ने कहा था कि वह 2019 वर्ल्डकप तक कप्तानी करना चाहते हैं.

टी20 सीरीज के मैच 21 जून को साउथम्पटन, 23 जून को टांटन और 25 जून को कार्डिफ में खेले जाएंगे.

टीम: एबी डिविलियर्स, बेहादरीन, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, मंगलिसो मोसेल, पार्नेल, डेन पैटरसन, एंडिल फीलकुवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी.