view all

पहला टेस्ट : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 333 रन से धोया

केगिसो रबाडा ने तीन और केशव महाराज ने झटके चार विकेट

FP Staff

तेज गेंदबाज केगिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज की उम्दा गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पोशेफ्स्ट्रूम में खेले गए पहले टेस्ट के पांचवें दिन 333 रन से हरा दिया.

बांग्लादेश ने सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिए. जीत के लिए 424 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम सोमवार को 90 रन पर आउट हो गई. रबाडा ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 25 रन देकर चार विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका की जीत के रंग में तब भंग पड़ गया, जब उसके तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्केल चोटिल हो गए. वह छह सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे.


तीन विकेट पर 49 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 12वीं गेंद पर कप्तान मुशफिकुर रहीम का विकेट गंवा दिया जो रबाडा की गेंद पर पहली स्लिप में हाशिम अमला को कैच दे बैठे. महमूदुल्लाह को भी रबाडा ने पवेलियन भेजा, जबकि लिटन दास एलबीडब्ल्यू आउट हुए. महाराज ने शब्बीर अहमद और तसकीन अहमद को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि शफीउल इस्लाम रन आउट हो गए. मुस्तफिजुर रहमान का महाराज ने रिटर्न कैच लपका. इसके बाद बांग्लादेश का अंतिम क्रम जल्द ढह गया.

दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच छह अक्टूबर से ब्लोएमफोंटेन में खेला जाएगा.