view all

लॉर्ड्स वनडे : दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

इंग्लैंड को 153 पर ढेर कर दक्षिण अफ्रीका ने 28.3 ओवर में पाया लक्ष्य

IANS

तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराते हुए सांत्वना जीत दर्ज की. इंग्लैंड शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी. अंत में सीरीज का नतीजा 2-1 रहा.

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 153 रनों पर ही ढेर कर दिया. उसके बाद आसान से लक्ष्य को 28.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.


दक्षिण अफ्रीका की जीत में कागिसो रबाडा का अहम योगदान रहा. उन्होंने नौ ओवरों में 39 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा वेन पार्नेल और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट अपने खाते में डाले.

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला (55) और क्विंटन डी कॉक (34) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसी स्कोर पर दोनों पवेलियन लौट गए.

अमला ने 54 गेंदों की पारी में 11 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. उन्हें अपना पहला मैच खेल रहे टोबी रोलैंड जोंस ने बोल्ड किया. डी कॉक को जैक बॉल ने पवेलियन की राह दिखाई. फाफ डु प्लेसिस पांच रनों का ही योगदान दे सके और बॉल की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच दे बैठे.

इसके बाद कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 27) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 28) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और रबाडा तथा पार्नेल ने 20 रनों पर ही उसके छह बल्लेबाजों को पवेलियन में बैठा दिया. डेविड विली (26) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने सातवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को जल्द समेटने से बचा लिया.

पार्नेल ने विली को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद बेयरस्टो ने जोंस (नाबाद 37) के साथ आठवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी को अंजाम देते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.

67 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बेयरस्टो की पारी का अंत केशव ने किया. वह 134 के कुल स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद बॉल (7) और स्टीवन फिन (3) को पवेलियन भेज केशव ने इंग्लैंड की पारी का अंत किया.