view all

लंबे समय बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम में हुई इन दो दिग्गजों की वापसी

जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उतरेंगे एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन

Bhasha

साउथ अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ 26 दिसंबर से पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू हो रहे एकलौते डे नाइट टेस्ट के लिए मंगलवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम में पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और गेंदबाज डेल स्टेन को जगह दी गई है.

बल्लेबाज डिविलियर्स जनवरी 2016  से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं जबकि तेज गेंदबाज स्टेन को नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान कंधे में फ्रेक्चर हुआ था और उन्होंने पिछले महीने वापसी की है.


पीठ की चोट के कारण हाल में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर की भी टीम में वापसी हुई है.

साउथ अफ्रीका के शीर्ष चार तेज गेंदबाज इस मैच के लिए एकजुट हुए हैं क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी चोट से उबरने के बाद मोर्ने मोर्कल एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे.

टीम की कप्तानी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को दी गई है. वह हालांकि कंधे के ऑपरेशन के कारण हाल में क्रिकेट से दूर रहे हैं.

टीम- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, थ्युनिस डिब्रून, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, मोर्ने मोर्कल, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नन फिलेंडर, कागिसो रबाडा और डेल स्टेन