view all

गांगुली ने किया अपनी 8 फीट की प्रतिमा का अनावरण

दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बनवाई है प्रतीमा

FP Staff

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बालुरघाट स्टेडियम में अपनी प्रतिमा का अनावरण किया. सौरभ गांगुली ने 15 साल में पहली बार ट्रेन की यात्रा करने के बाद बालुरघाट पहुंचे थे.

सौरव गांगुली के स्टेचू का निर्माण साउथ दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया है. इस की ऊंचाई 8 फीट की है और ये कांसे का बना है. गागुंली ने रविवार को सुबह मालदा में पदाटिक एक्सप्रेस ली, उन्होंने कहा, 'मैंने 2001 के बाद पहली बार ट्रेन में यात्रा की. यह करीब 15 साल बाद हुआ.'


इसके बाद उन्होंने बालुरघाट में अपनी प्रतिमा  के साथ फोटो लेकर ट्वीट किया, 'यह मेरी तरह दिखता है.'

सौरभ गांगुली की प्रतिमा 2003 में खेले उनके ऑस्ट्रेलिया में खेले ब्रिसबेन टेस्ट की याद दिलाती है. इस टेस्ट में गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी और शतक बनाने के बाद इस अंदाज में बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया था.

स्थानीय पार्टियों के बीच राजनीति के कारण कार्यक्रम के होने पर संशय के बादल छाए हुए थे.