view all

जन्मदिन विशेष: जानिए वो रिकॉर्ड जिन्होंने सौरव गांगुली को बनाया भारतीय क्रिकेट का 'दादा'

FP Staff

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली आज अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं. 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में जन्‍मे सौरव को उनके माता-पिता ने 'महाराज' नाम दिया था.

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने उन्हें 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' का निकनेम दिया.


सौरव गांगुली ने 113 टेस्‍ट में 7,212 रन और 311 वनडे में 11,363 रन बनाए हैं.

दादा ने टेस्‍ट क्रिकेट में 16 और वनडे क्रिकेट में 22 शतक ठोके हैं.

सौरव गांगुली ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में 301 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों की मदद से 131 रन की पारी खेली थी. ऐसा 1996 में लॉर्ड्स में किया था.


दादा ने 1997 में पाकिस्‍तान के खिलाफ टोरंटो में खेली गई छह मैचों की वनडे सीरीज में लगातार चार मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. पहले मैच में अजय जडेजा हीरो चुने गए थे. जबकि एक मैच का रिजल्‍ट नहीं निकला था.

दादा की अगुवाई में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 21 में उसे जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 15 मैच ड्रॉ पर छूटे. उनके कप्‍तान रहते 1999 से 2005 के बीच भारत ने 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 गंवाए. वहीं 5 मैचों का रिजल्‍ट नहीं निकला