view all

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान चौथा वनडे: सिर पर गेंद लगने से मैदान पर चोटिल होकर गिरे शोएब मलिक

रन लेते वक्त शोएब के सिर पर लगा कॉलिन मुनरो का थ्रो, फील्डिंग करने नहीं उतरे

FP Staff

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेल जा रह चौथा वनडे मैच बीच में अचानक रोक दिया गया जब शोएब मलिक सिर में गेंद लगने की वजह से मैदान पर गिर गए. थोड़ी देर मैच रुकने के बाद शोएब मलिक ने फिर से खेलना शुरू किया लेकिन वह छह गेंद बाद ही एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी में वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच  वनडे सीरीज का चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा था. जिस वक्त शोएब मलिक मैदान पर उतरे तब स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे. इस वजह से वह हेलमट के बिना ही उतर गए. 32वीं ओवर में मोहम्मद हफीज के साथ उन्होंने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन हफीज  ने रन आउट को मैका बनता देख रन लेने से माना कर दिया. जब वह वापस क्रीज पर जानें लगे तो कॉलिन मुनरो ने रन आउट करने के लिए गेंद फेंकी जो शोएब मलिक के सिर पर जा लगी. वह उसी वक्त जमीन पर गिर गए. डॉक्टर फिजियो ने उनका चेकअप किया.  शोएब ने मैदान नहीं छोड़ा और कुछ समय बाद फिर बल्लेबाजी करने लगे. हालांकि चोट लगने के एक ओवर बाद ही  वह आउट हो गए.


ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्होंने सिर दर्द की शिकायत की जिसके बाद वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. क्रिकबज की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी टीम के फिजियो ने बताया की उनके सिर में एक जगह खून जमा हो गया है जिस वजह से उन्हें सिरदर्द होने की शिकायत की है इसी वजह से मैदान पर नहीं उतरे.